चित्रकूटधाम मंडल में पेशेवर अपराधियों की जमानत कराने वाले 14 जमानतदारों पर केस दर्ज

अपर एसपी शिवराज

बांदा, 25 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के चित्रकूटधाम परिक्षेत्र में जमानतदारों के सत्यापन अभियान के तहत Police ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 14 जमानतदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। परिक्षेत्र के डीआईजी राजेश एस. के निर्देश पर बांदा, महोबा, चित्रकूट और हमीरपुर में यह कार्रवाई की गई है।

जांच में सामने आया कि कई जमानतदार एक ही खसरा/खतौनी नंबर व अन्य संपत्तियों के दस्तावेजों का बार-बार इस्तेमाल कर कई अपराधियों की जमानत करा रहे थे। नियमों के विपरीत तरीके से की जा रही इस गतिविधि में 13 नामजद और 1 अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कुल 14 मुकदमे पंजीकृत किए गए। इनमें Police अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर 6 जमानतदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। हमीरपुर जनपद में एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने 3 प्रकरण दर्ज कराए हैं। महोबा जिले में 5 मुकदमे जबकि चित्रकूट जनपद में 1 एफआईआर दर्ज की गई है।

जमानत प्रक्रिया में न्यायालय द्वारा जमानतदारों के चरित्र, उनकी संपत्ति (भूमि, भवन, वाहन, बैंक एफडी आदि) का सत्यापन Police , तहसील, आरटीओ व बैंक से कराया जाता है। जमानतदारों को शपथ-पत्र, पहचान पत्र और संपत्ति के प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है। कई जमानतदारों ने इन दस्तावेजों का दुरुपयोग कर जमानत की प्रक्रिया को भ्रामक तरीके से पूरा कराया।

डीआईजी राजेश एस. ने बताया कि पेशेवर अपराधियों के लिए जमानत सुनिश्चित करने में शामिल जमानतदारों का सत्यापन लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि Criminal कई बार साजिशन जमानतदार खोजकर जेल से बाहर आ जाते हैं, जिन्हें रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है।

वहीं एएसपी शिवराज ने मंगलवार को बताया कि जनपद बांदा में थाना तिंदवारी में अनूप पुत्र राम सुरेंद्र निवासी ग्राम भिड़ौरा, सुरेश पुत्र भुलुआ, बलवीर पुत्र जगनमोहन निवासी पिपरगंवा, शिव स्वरूप पुत्र शिवलाल निवासी भिडौरा व दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ Trial दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि फर्जी जमानतदारों के प्रपत्रों के सत्यापन का कार्य जारी है जिसके तहत छह मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। इन अभियुक्तों ने दूसरे राज्यों के संगीन अपराधों से संबंधित अभियुक्तों की जमानत ली है। दो ऐसे अभियुक्त हैं जिनके बारे में पता लगाया जा रहा है।

—————

(Crimes Of India) / अनिल सिंह

Leave a Comment

Read Next