
प्रयागराज, 04 दिसम्बर (Crimes Of India) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित सिविल लाइन थाने में गुरुवार को सपा नेता एवं पूर्व M.L.A. के बेटे समेत 25 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में Trial दर्ज किया गया। यह Trial सिविल लाइन के रहने चाय की दुकान स्वामी की तहरीर पर दर्ज किया गया है। Police Trial दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Police उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि गुरुवार को सिविल थाना क्षेत्र के एम.जी. मार्ग निवासी रकी सोनकर पुत्र स्वर्गीय विन्दी लाल ने सूचना दिया कि कवी अहमद पुत्र सईद अहमद पूर्व M.L.A. एवं सपा नेता एमजी मार्ग पर लगने वाली दुकानों से गुंडा टैक्स की जबरन वसूली करता है। जिसका विरोध करने की वजह से रंजिश के चलते बुधवार की रात लगभग 11 बजे कवी अहमद अपने साथियों के साथ पहुंचा और जबरन मारपीट करने लगा। शोर सुनकर उसका भाई मोनू सोनकर घर से बाहर निकला तो हमलावरों ने उसकी Murder करने के इरादे से मारपीट के दौरान गोली भी चलाई। दोनों भाइयों और मेरे दोस्त को डंडे एवं राड से प्रहार करके घायल कर दिया और गोली की आवाज सुनकर लोग घर से बाहर निकले। हमलावर एवं कवी अहमद चले गए। आरोप लगाया है कि जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी है।
इस संबंध में तहरीर के मुताबिक उक्त सभी आरोपितों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में Trial दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

