कनाडा भेजने के नाम पर साढ़े 13 लाख की ठगी, महिला सहित 4 पर केस दर्ज

ऊना, 11 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिला ऊना के बाथड़ी गांव के एक युवक से विदेश भेजने के नाम पर करीब साढ़े 13 लाख की ठगी हुई है। पंजाब के एजेंट ने हिमाचल के इस युवा को कनाडा भेजने के सब्जबाग दिखाए और लाखों रुपए की राशि हड़प ली।

पीडि़त युवक नरेंद्र कुमार निवासी बाथड़ी (हरोली) ने Police के पास शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके आधार पर Police ने एक महिला सहित पंजाब के चार एजेंटों के खिलाफ धारा 403, 406, 415, 416, 418, 419, 420, 120 के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Police के पास दी रपट में नरेंद्र कुमार ने बताया कि एक दपंत्ति सहित 4 लोग वर्ष 2020 में उसके संपर्क में आए थे। उक्त लोगों ने अपने आपको एजेंट व सब एजेंट बताते हुए इसे कनाडा में वर्क वीजा पर भेजने की बात कहीं थी। उक्त लोगों ने धोखाधड़ी कर इससे 13.50 लाख रुपए की राशि बैंक खातों के माध्यम से ले ली। लेकिन इसे कनाडा नहीं भेजा गया। हालांकि उक्त लोगों ने इसकी कुछ राशि वापिस लौटा दी, लेकिन 8.50 लाख रुपए आज दिन नहीं नहीं लौटाए। इसने कई बार अपने पैसे वापिस करने के लिए उक्त लोगों को कहा, लेकिन वह हर बार टालमटोल कर रहे हैं। अब थकहारकर इसने टाहलीवाल Police थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।

उधर, एसपी अमित यादव ने बताया कि Police ने शिकायत के आधार पर गुरविंद्र सिंह निवासी फिरोजपुर, गुरसेवक सिंह, मंदीप कौर पत्नि गुरसेवक सिंह निवासी फिरोजपुर, मनप्रीत सिंह निवासी फगवाड़ा (पंजाब) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। Police ने मामले की जांच में जुट गई है।

————–

—————

(Crimes Of India) / विकास कौंडल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/son-accused-of-crushing-father-with-car-arrested/"class="relpost-block-single" >

पिता को कार से कुचलने का आरोपित बेटा Arrested

Police मुठभेड़ में पॉक्सो एक्ट में वांछित शानू Arrested , गोली लगी

कैफे पर काम करने वाले युवक के साथ मारपीट कर Murder

Leave a Comment

Read Next