रिश्वतखोर गिरदावर दिनेश पंचाल के पास मिली आय से 308 फीसदी अधिक सम्पति, मामला दर्ज

फाइल फोटो - आरोपित दिनेश पंचाल

डूंगरपुर, 25 नवंबर (Crimes Of India) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 25 हजार की रिश्वत लेने वाले बिलड़ी क्षेत्र के तत्कालीन गिरदावर दिनेश पंचाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है। एसीबी की जांच में सामने आया कि पंचाल ने अपने वैध स्रोत से प्राप्त आय के मुकाबले 308 प्रतिशत अधिक संपत्ति जुटाई थी।एसीबी चौकी डूंगरपुर प्रभारी रतनसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 16 मई 2024 को बिलड़ी में पदस्थ भू-अभिलेख निरीक्षक दिनेश पंचाल को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ Arrested किया गया था। आरोपित ने कृषि भूमि का अलग-अलग नाम से नामांतरण खोलने की एवज में परिवादी से यह रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता मनपुर निवासी शंकरलाल पुत्र कानजी कटारा ने दर्ज कराई शिकायत में बताया था कि पंचाल नामांतरण खोलने के लिए 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था। एसीबी ने योजना बनाकर ट्रैप किया और पंचाल को रंगे हाथों दबोच लिया था।Arrested ी के बाद एसीबी ने पंचाल के आवास की छानबीन की। इस दौरान टीम को उसके घर से 41 लाख 39 हजार 500 रुपए नकद, आरोपित एवं उसकी पत्नी के नाम डूंगरपुर शहर, तीजवड, भंडारिया बिछीवाड़ा में औद्योगिक एवं आवासीय भूखंड के दस्तावेज तथा डूंगरपुर एवं उदयपुर में आवासीय मकान तथा फ्लैट मिले थे जिनकी कुल कीमत 62 लाख 41 हजार 750 आंकी गई थी। वहीं, उसके घर व लॉकर से 86 लाख 41 हजार 718 रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवर, पोस्ट ऑफिस, एलआईसी व बैंक खातों में 3 लाख 80 हजार 442 रुपए, एक लग्जरी कार व अन्य वाहन जिसकी कीमत 22 लाख 32 हजार 376 रुपये के अलावा बैंक खातों में संदिग्ध लेनदेन व अन्य किए गए खर्च एक करोड़ 60 लाख 73 हजार 255 रुपए के दस्तावेज बरामद हुए थे।जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दिनेश पंचाल की कुल वैध आय 1 करोड़ 26 लाख 9 हजार 827 रुपए थी, जबकि उसके पास 3 करोड़ 85 लाख 71 हजार 601 रुपए की संपत्ति पाई गई। इस तरह उसके द्वारा 308.91 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करना प्रमाणित हुआ। इसी के आधार पर एसीबी ने आरोपी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बांसवाड़ा के अतिरिक्त Police अधीक्षक ऋषिकेश मीणा द्वारा की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / संतोष

Related posts:

CRIMEsofindia.com/knife-attack-on-young-mans-neckhirecenter-refer/"class="relpost-block-single" >

युवक की गर्दन पर चाकू से हमला,हायरसेन्टर रेफर

(अपडेट) डेढ़ लाख की रिश्वत लेते ग्राम पंचायत प्रशासक Arrested

शातिर Criminal Arrested , पिस्टल और कारतूस बरामद

Leave a Comment

Read Next