जींद में युवक का अपहरण कर बेरहमी से पीटा, पांच पर मामला दर्ज

अलेवा थाना।

जींद, 17 नवंबर (Crimes Of India) । अलेवा खंड के गांव थुआ में रंजिशन कार सवार लोगों ने एक व्यक्ति का अपहरण कर बेरहमी से पीटा और उसकी वीडियो बनाई। बाद में आरोपित व्यक्ति को गांव कहसून के निकट फैंक कर फरार हो गए। अलेवा थाना Police ने शिकायत के आधार पर एक व्यक्ति को नामजद कर चार अन्य के खिलाफ अपहरण सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

गांव थुआ निवासी नरेश ने Police को दी शिकायत में बताया कि गत 13 नवंबर को उसने गांव के ही कृष्ण के बेटे को खेत से किन्नू तोड़ते पकड़ लिया था। जिसके बाद वह कृष्ण के घर उल्हाना देने गया था। जहां पर कृष्ण परिवार ने उसके साथ झगड़ा किया। बाद में दोनों पक्षों ने शिकायत Police को दी थी। जिस पर 16 नवंबर का समय दोनों पक्षों को दिया गया था। गत दिवस वह अपनी पत्नी को बाइक पर लेकर खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में कार सवार कृष्ण तथा चार अन्य ने उसको जबरदस्ती गाड़ी में डाल लिया। जिसके बाद आरोपित उसे गांव छात्तर की तरफ ले गए और उसके साथ मारपीट की।

फिर आरोपित उसे गांव कहसून के निकट मुर्गी फार्म में ले गए और उसकी बेरहमी से पिटाई की ओर वीडियो बनाई। हालात बिगडऩे पर आरोपित उसे गांव कहसून के निकट सड़क किनारे डाल कर फरार हो गए। अलेवा थाना Police ने नरेश की शिकायत पर कृष्ण को नामजद कर चार अन्य के खिलाफ अपहरण, मारपीट करने, बंधक बनाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। Police मामले की जांच कर रही है। सोमवार को जानकारी देते हुए अलेवा थाना प्रभारी आत्माराम ने बताया कि पीडि़त व्यक्ति ने अपहरण कर मारपीट करने व वीडियो बनाने की शिकायत दी थी। पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/gargi-police-guns-in-kachwan-gaelly-third-partner-arrested-in-the-leg-of-two-priests/"class="relpost-block-single" >

कछवां में गरजी Police की बंदूकें– दो इनामी बदमाशाें के पैर में लगी गाेली, तीसरा साथी Arrested

मुठभेड़ में मोटर साइकिल चोर घायल

Rape कर obscene फोटो खींचने वाला Arrested

Leave a Comment

Read Next