
मुरादाबाद, 07 नवम्बर (Crimes Of India) । मुरादाबाद महानगर के थाना कटघर क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पति समेत पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर कटघर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कटघर के भोलानाथ कॉलोनी डबल फाटक निवासी काजल ने थाने में Trial दर्ज कराया। बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी आजाद के साथ हुई थी। काजल ने बताया कि शादी के बाद ही पति आजाद और अन्य ससुराल वालों ने उस पर दहेज के लिए दबाव बनाने लगे। मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित करने लगे। विरोध करने पर काजल के साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद पीड़िता अपने मायके आ गई। विवाहिता के मुताबिक आठ अक्टूबर 2025 को पति आजाद, सास और बिचौलिया सोनू उसके मायके पहुंचे और फिर से अपने साथ ले जाने की मांग की। उसके भाई ने समझाने की कोशिश की तो आरोपित उसे छोड़कर वापस चले गए।
थाना कटघर प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित पति आजाद, ससुर, सास, देवर गुड्डू और बिचौलिया सोनू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

