
शिमला, 05 नवंबर (Crimes Of India) । जिला शिमला के चौपाल उपमण्डल के तहत कुपवी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक के साथ मारपीट और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का मामला सामने आया है। इस संबंध में Police थाना कुपवी में मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता सुरेंद्र कुमार पुत्र सीता राम, निवासी गांव ढोटाली (कोठीधार), तहसील कुपवी ने Police को दी शिकायत में बताया कि 3 नवम्बर को जब वह अपने घर लौट रहा था, तो गांव के ही कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया।
शिकायत के अनुसार श्याम सिंह पुत्र निक्का राम, अखिल पुत्र दौलत राम, सुशील पुत्र देवी राम, कपिल पुत्र राजेंद्र और गोविंद पुत्र मोहाल लाल, सभी निवासी गांव ढोटाली, पोस्ट ऑफिस भालू, तहसील कुपवी, जिला शिमला ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की, उसे जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी।
Police के अनुसार Indian Judicial Code (BNS) की धारा 126(2), 115(2), 191(2), 190, 351(2), 352 और अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 3(1)(r) और 3(1)(s) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। Police ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
—————
(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

