
मुरादाबाद, 24 नवम्बर (Crimes Of India) । थाना मझोला क्षेत्र के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र निवासी युवती बीते 21 नवम्बर को संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गई। पिता ने Police को तहरीर देकर आरोप लगाया कि जयंतीपुर के ही मोहल्ला पीर का बाजार निवासी रहबर मिर्जा नाम का युवक उसे बहला-फुसला कर भगा ले गया है। काफी तलाश करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला। युवती के पिता ने आरोपित युवक और उसके पिता के खिाफ केस दर्ज करने की मांग की।
इस संबंध में एसएचओ मझोला रवींद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। युवती की सकुशल बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

