पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ केस दर्ज

अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लेने के आरोप में तीन पर केस दर्ज Trial

मुरादाबाद, 18 नवम्बर (Crimes Of India) । सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाली पत्नी ने अपने पति पर जबरदस्ती बाल कटवाने और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। Police ने महिला की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी निवासी पूनम पाल ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि उसकी शादी एक वर्ष पूर्व कालोनी में रहने वाले मोहन पाल के साथ हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति ने उस पर शक करना और उसे परेशान करना शुरू कर दिया था। उसके बाल बहुत लंबे और घने थे। पति ने जबरदस्ती उसके सिर के बाल भी कटवा दिए हैं। उसने इसका विरोध किया तो आरोपित पति ने जान से मारने की कोशिश की। सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित पति मोहन पाल के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Leave a Comment

Read Next