
जींद, 5 अक्टूबर (Crimes Of India News) । विश्वकर्मा कालोनी में संदिग्ध हालात के चलते महिला ने फांसी का फंदा लगा लिया। Police ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति तथा सास के खिलाफ दहेज Murder का मामला दर्ज किया है। Police मामले की जांच कर रही है।
विश्वकर्मा कालोनी निवासी नफीस की पत्नी अलीना (23) ने शनिवार देर शाम को संदिग्ध हालात के चलते अपने मकान में फांसी का फंदा लगा लिया। फंदा चुन्नी से बनाया गया और वह पंखे से लटकी हुई थी। घटना का सूचना पाकर शहर थाना Police मौके पर पहुंच गई और मायका पक्ष को मौके पर बुला, शव को फांसी के फंदे से उतार नागरिक Hospital पहुंचाया। मृतका के पिता गांव मैजद हिसार निवासी गुलाब ने Police को बताया कि उसकी बेटी ने बीस दिन पहले नफीस से घर से भाग कर लव मैरिज की थी। जिसके बाद नफीस तथा उसकी मां रूबी दहेज को लेकर अलीना पर दबाव बनाने लगे और मारपीट के साथ परेशान करना शुरू कर दिया। जिससे तंग आकर उसकी बेटी ने फांसी लगा कर जांन दे दी।
शहर थाना Police ने मृतका के पिता की शिकायत पर पति नफीस तथा सास रूबी के खिलाफ आत्मMurder के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए शहर थाना के जांच अधिकारी मुकेश ने बताया कि रविवार को मृतका के शव का Post Mortem करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। शिकायत के आधार पर फिलहाल पति तथा सास के खिलाफ दहेज Murder का मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतका के शव का बोर्ड से Post Mortem करा परिजनों को सौप दिया गया है।
—————
(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

