डेढ़ वर्ष में धन दुगना करने का लालच देकर लाखों की ठगी, सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रतीकात्मक छवि

नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, 14 अक्टूबर (Crimes Of India News) । थाना फेस-वन में एक व्यक्ति ने सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में Trial दर्ज करवाया है। आरोप है कि ये लोग डेढ़ वर्ष में धन को दोगुना करने का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं तथा उनसे करोड़ की ठगी कर चुके हैं। पीड़ित के अनुसार आरोपितों ने उससे 15 लाख रुपए की ठगी की है।

थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि सुमित कुमार पुत्र देवेंद्र चौहान निवासी सेक्टर 10 ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सुदेश कुमार उर्फ टिल्लू पुत्र विश्वंभर सेक्टर 10 के ए- ब्लॉक में एक ऑफिस चलाते हैं। पीड़ित के अनुसार वह सुदेश को पहले से जानता है। वह शेयर बाजार में पैसा लगाने और 18 महीने में पैसे को डबल करने का झांसा देकर लोगों को अपनी जाल में फंसाता है। उन्होंने बताया कि सुदेश और उसके साथियों ने उसे अपने जाल में फंसाया तथा उससे 15 लाख रुपया ले लिया।

उसके अनुसार उन्होंने धोखाधड़ी कर उसकी रकम हड़प ली। पीड़ित के अनुसार जब उसने उनके बारे में पता किया तो पता चला कि ये लोग पौंजी स्कीम चलाते हैं, तथा अब तक सैकड़ो लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं। पीड़ित के अनुसार जब वे उनसे अपना पैसा मांगता है तो वे लोग गाली गलौज करते हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर बीती रात को Trial दर्ज करवाया है। इस मामले में Police ने सुदेश कुमार उर्फ टिल्लू, कपिल सिंह, संजीव, धर्म पाल सिंह, अशोक, सुषमा और अशोक आदि के खिलाफ Trial दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

हिन्दुस्थान/सुरेश

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/uncles-killer-nephew-arrested-two-other-named-accused-absconding/"class="relpost-block-single" >

चाचा का Murder रा भतीजा Arrested , दो अन्य नामजद अभियुक्त फरार

पटवारी सात हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested

जींद : पांच पिस्तौल व दस जिंदा कारतूस के साथ बदमाश Arrested

Leave a Comment

Read Next