दलित नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, आराेपित के खिलाफ केस दर्ज

रामपुर निवासी तीन युवकों पर मुरादाबाद की युवती के फोटो एआई से एडिट करके obscene  बनाने का आरोप

आरोपित के खिलाफ Rape , एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज Police टीमाें ने तलाश शुरू कर दी है : एसपी सिटी

मुरादाबाद, 21 नवम्बर (Crimes Of India) । मुरादाबाद जिले के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी महिला ने थाना Police को दी तहरीर में बताया कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी से थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक निवासी मोसीम ने पांच माह पहले छेड़छाड़ की और फिर उसे डरा धमकाकर Rape किया व obscene वीडियो भी बना लिया। अब लगातार ब्लैकमेल कर रहा है।

सिविल लाइंस क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली अनुसूचित जाति की महिला ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि चक्कर की मिलक में रहने वाला मोसीम ने पांच माह पहले उसकी बेटी के साथ छेड़खानी की। इसके बाद आरोपी ने उसे डरा धमकाकर Rape किया और वीडियो बना लिया। आरोपित पांच माह से उसे ब्लैकमेल कर रहा था। बीती 16 नवंबर की शाम आरोपित ने पीड़िता के साथ Rape किया। पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिवार के लोगों को दी तो उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कराने की तैयारी शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपित के परिजन और उसके मोहल्ले के लोग पीड़िता के घर पहुंच गए। उन्होंने पीड़िता की मां पर दबाव बनाया है कि वह इस मामले में समझौता कर ले लेकिन पीड़िता की मां आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कराने पर अड़ गई और Police के पास पहुंची।

Police अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपित मोसीम के खिलाफ Rape , एससी- एसटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है। इसके साथ थाना Police टीम आरोपित की तलाश में जुट गई है।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/mining-and-locator-network-busted-locator-arrested/"class="relpost-block-single" >

खनन और लोकेटरों के नेटवर्क का भंडाफोड़, लोकेटर Arrested

अवैध हथियार के साथ दो Criminal Arrested

Police अभिरक्षा से भागा आरोपित मुठभेड़ के बाद Arrested , तीन Police कर्मी निलंबित

Leave a Comment

Read Next