हत्या कर शव फेंकने के मामले में पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हमीरपुर, 05 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गहबरा के निकट सड़क किनारे मिले दयाराम अनुरागी के शव की शिनाख्त के बाद मृतक की पत्नी तारा देवी की तहरीर पर Police ने बुधवार को चंद्रपाल कुशवाहा सहित अज्ञात के खिलाफ Murder और दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है।

बीते मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गहबरा के निकट कस्बे के शिवपुरी मोहल्ला निवासी दयाराम अनुरागी का शव पड़ा मिला था। जिसकी शिनाख्त के बाद कोतवाली Police ने पंचनामा भरकर Post Mortem के लिए भेज दिया था। लेकिन घटना में उस समय नया मोड़ आ गया जब मृतक की पत्नी तारादेवी ने मृतक के रीवन गांव निवासी चंद्रपाल कुशवाहा की पत्नी और बेटी से अवैध सम्बंधों का आरोप लगाते हुए Murder का आरोप लगा दिया। मृतक की पत्नी तारा देवी ने बताया कि सोमवार रात करीब आठ बजे उसका पति यह कहकर कि चंद्रपाल ने बुलाया है रीवन गया था और उसके बाद उसका पति से कोई सम्पर्क नहीं हो सका। जबकि मंगलवार दोपहर उसके पति का शव गहबरा के निकट सड़क किनारे पाया गया।

कोतवाली Police ने तारादेवी की तहरीर पर दयाराम सहित अन्य पर Murder और दलित उत्पीड़न का मामला दर्ज कर आरोपित दयाराम के भाई सहित अन्य लोगों से पूछताछ करते हुए जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बुधवार की शाम बताया कि मृतका के पत्नी की तहरीर पर लड़की के पिता चन्द्रपाल व उसके सगे संबन्धियों के खिलाफ Trial लिखा गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आरोपितों पर एक्शन लिया जाएगा।

—————

(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

Leave a Comment

Read Next