
फतेहपुर, 03 दिसम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के फतेहपुर जिले में मुकदमे में सुलह न करने पर युवती से अभद्रता करते हुए कहीं भी शादी न होने देने की धमकी दी गई है। बुधवार को पीड़िता की शिकायत पर Police ने मां व पुत्र सहित तीन आरोपियों पर Trial दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
जाफरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती ने Police को तहरीर देते हुए बताया कि गांव निवासी शुभम पटेल हाल पता फिरोजपुर और उसका एक साथी हजरत अली तीन साल पहले मेरी पुत्री से छेड़छाड़ कर मारपीट की थी। इस मामले में थाने में उक्त आरोपियों के खिलाफ Trial दर्ज किया गया था। मामला अदालत में विचाराधीन है।
इसी रंजिश के चलते आए दिन शुभम और हजरत अली मेरी पुत्री को गाली-गलौज करते हैं। इतना ही नहीं मुकदमे में सुलह न करने पर जान-माल की धमकी देते हैं। जहां भी परिवार वाले युवती का रिश्ता लगाते हैं, पुरानी बातों को बताकर शादी तुड़वा देते हैं। इतना ही नहीं आरोपी धमकी देते हुए कहते हैं कि ‘तुम्हारी शादी नहीं होने देंगे, जहां रिश्ता तय होगा भड़का देंगे’। ऐसी हरकतें कई बार कर चुके हैं।
आरोप है कि बीते 23 नवम्बर की दोपहर करीब 2:30 बजे पीड़िता गांव में रास्ते से गुजर रही थी। इस बीच हजरत अली की मां ने भी मुकदमे की बात को लेकर रंजिशन उसे गाली-गलौज की और बोली, ‘तू किसी जगह शादी नहीं कर पाएगी, जहां रिश्ता करोगी भड़का देंगे’। आरोपियों की इन हरकतों से पीड़ित परिवार परेशान है।
थानाध्यक्ष धनंजय सरोज ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में Trial दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
(Crimes Of India) / देवेन्द्र कुमार

