आशनाई के चक्कर मे विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने पर पति समेत तीन पर केस दर्ज

मृतक महिला की फाइल फोटो

जौनपुर, 27 नवम्बर (Crimes Of India) । यूपी जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र के एतमादपुर गांव में कुँए में विवाहिता की मौत के मामले में Police ने पति समेत तीन के खिलाफ़ Trial दर्ज कर लिया है। मृतका के पुत्र अंशु यादव की तहरीर पर आत्मMurder के लिए उकसाने का Trial दर्ज करने के बाद महिला मित्र समेत दो को गुरूवार को गांव से Arrested कर लिया है। वारदात के बाद घर में मौजूद पुत्र Murder की आशंका जता रहे थे। पोस्रिटमार्टम पोर्ट आने के बाद Police ने मौत गुत्थी सुलझा ली।

तीन दिन पहले मंगलवार को सतीश यादव की घर से 20 मीटर दूर कुँए में उनकी पत्नी गीता (36) का शव मिलने से पहले से सनसनी फैल गई थी। घर में मौजूद पुत्र ने Police और मीडिया के सामने मां की Murder का आरोप पिता पर लगाया था कि पिता का गांव के ही एक महिला से प्रेम-प्रपंच चल रहा है, जिसके कारण घर में तकरार बना रहता है। घटना से पहले बीती रात्रि भी दोनों में तकरार हुआ था।

इस घटना से Police प्रशासन में हड़कम्प मच गया था। जिला मुख्यालय से आई फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से सुबूत जुटाए थे। बुधवार को Post Mortem में डूबने से मौत की पुष्टि हुई थी।

इस मामले में गुरुवार को जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि विवाहिता के पति सतीश का दोस्त चंद्रशेखर उर्फ़ भोला यादव निवासी सोंधी और महिला मित्र इन्द्रकला पासवान पत्नी धनंजय पासवान निवासी एतमाद को Arrested किया गया है। पति की Arrested ी के लिए दबिश दी जा रही है जल्द ही वह भी कानून के शिकंजे में आएगा।

एतमादपुर गांव निवासी सतीश यादव बिल्डिंग मटेरियल का कारोबार करते थे। गांव की एक चर्चित महिला से नजदीकी आने से जहां कारोबार ठप हो गया वही घर में तकरार की वजह बनी। और अंत भयानक हुआ पत्नी ने कुँए में कूदकर जान दे दी। वर्ष 2003 में उसकी शादी हुई थी। मृतका के तीन पुत्र हैं। बड़ा बेटा अंशु (19) बीएचयू में रहकर पढ़ाई करता है, जबकि दो छोटे बेटे इलाके के स्कूल में पढ़ते हैं।

(Crimes Of India) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Leave a Comment

Read Next