कैफे में तोड़फोड़, तीन युवकाें पर केस दर्ज

Fir

धर्मशाला, 22 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Police थाना धर्मशाला के तहत पड़ने वाली Police चौकी योल में एक कैफे में तोड़फोड़ का मामला दर्ज हुआ है। कैफे के मालिक ने 3 युवकों पर उसके कैफे के सामान की तोड़फोड़ व कैफे के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। Police ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की है।

ए.एस.पी. बीर बहादुर सिंह ने बताया कि Police को दी अपनी शिकायत में कैफे मालिक उदितांशु सेन पुत्र पवन सेन निवासी सिद्धपुर ने बताया कि मंगलवार को शाम करीब सवा 6 बजे रक्कड़ स्थित उनके कैफे में आए 3 युवकों ने उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट की और कैफे के सामान में तोड़़फोड़ की है। ए.एस.पी. ने बताया कि कैफे मालिक की शिकायत पर Police द्वारा तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसकी जांच Police चौकी योल द्वारा की जा रही है।

(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

Related posts:

CRIMEsofindia.com/adopted-son-attacks-parents-for-not-paying-money/"class="relpost-block-single" >

रुपये न देने पर गोद लिए बेटे ने मां बाप का किया जान लेवा हमला

बागपत का युवक कम्बोडिया में बंधक, Police ने कराया बन्धन मुक्त

गांव में चाेराें का आतंक, दाे घरों से 14 लाख के आभूषण चोरी

Leave a Comment

Read Next