
मुरादाबाद, 27 नवम्बर (Crimes Of India) । मूंढापांडे थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के साथ दो दोस्तों ने सामूहिक Rape किया और मोबाइल से वीडियो बना लिया। कहीं शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। Police ने गुरुवार को पीड़िता के पिता की तहरीर पर दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
थाना मूंढापांडे के गांव निवासी पीड़िता के पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि उसकी बेटी को बीते 23 नवम्बर की रात करीब नौ बजे उनके गांव में रहने वाला सुमित नाम का युवक बहाने से खाली पड़े मकान में ले गया, जहां आरोपित सुमित का एक अन्य साथी भी मौजूद था। आरोप है कि दोनों ने किशोरी के साथ सामूहिक Rape किया। इस दौरान आरोपितों ने घटना का obscene वीडियो भी बना लिया और शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी।
मामले में Police अधीक्ष क नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामले में आरोपित सुमित और उसके अज्ञात दोस्त के खिलाफ थाना मूंढ़ापांडे Police ने Trial दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

