छात्रा के आत्महत्या मामले में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मेरठ निवासी पिता-पुत्र पर सचिवालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ₹2,00,000 ठगने का आरोप, केस

मुरादाबाद, 20 नवम्बर (Crimes Of India) । थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र निवासी की आत्मMurder के मामले में गुरुवार को Police ने दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वहीं Post Mortem रिपोर्ट में भी आत्मMurder की पुष्टि हुई है। आज देर शाम Police की मौजूदगी में शव दफन कर दिया गया।

इस मामले में छात्रा के पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि उसकी बेटी को गांव निवासी फैसल और उत्तराखंड के थाना कुंडा के गांव मिस्सरवाला निवासी शान परेशान करते थे।

थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली प्रभारी मनोज परमार के अनुसार फॉरेंसिक रिपोर्ट में भी छात्रा के फंदे पर लटक कर आत्मMurder करने की जानकारी दी गई है। वहीं उनका कहना है कि Suicide Note में छात्रा ने किसी का नाम नहीं लिखा है।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Leave a Comment

Read Next