
शिमला, 23 नवंबर (Crimes Of India) । जिला शिमला के ठियोग थाना क्षेत्र में एचआरटीसी कर्मचारियों के साथ मारपीट की दो अलग-अलग घटनाएँ सामने आई हैं। ठियोग थाना Police ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से परिवहन कर्मचारियों में भी रोष है।
पहले मामले में शिकायतकर्ता सुरेश कुमार कंडक्टर एचआरटीसी यूनिट तारादेवी ने Police को दी शिकायत में बताया कि वह 21 नवंबर को बस नंबर HP03B-6162 में शिमला से मंधोल रूट पर ड्यूटी कर रहे थे। दोपहर लगभग 1:40 बजे खोलागली में बस तकनीकी खराबी के चलते रुकी थी। इसी दौरान यात्री वीरेंद्र चौहान निवासी कोटखाई, बिना किसी कारण उनके पास आया और अचानक उन्हें थप्पड़ मार दिया तथा गाली-गलौज करने लगा। कंडक्टर के संभलने से पहले ही आरोपी वहां से भाग निकला। घटना बस में मौजूद यात्रियों ने मोबाइल में रिकॉर्ड भी की। बाद में यात्रियों को दूसरी बसों से भेजा गया और कंडक्टर ने मामले की जानकारी अड्डा इंचार्ज को दी। ठियोग थाना Police ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना 22 नवंबर की है। शिकायतकर्ता संजय कुमार, एचआरटीसी कंडक्टर और निवासी हमीरपुर ने बताया कि वह ड्राइवर राकेश कुमार के साथ बस नंबर HP03B-6172 पर डिब्बर रूट में ड्यूटी कर रहे थे। दोपहर करीब 3:30 बजे बस बांगापानी गांव पहुंची तो चाटोग की ओर सड़क के दोनों किनारों पर स्थानीय लोगों ने वाहन खड़े किए हुए थे, जिसकी वजह से बस आगे नहीं निकल पा रही थी। जब कंडक्टर ने लोगों से वाहन हटाने का अनुरोध किया, तो लोकराम निवासी और 4–5 अन्य लोगों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। मारपीट में उनकी आंख के पास और घुटनों पर चोटें आईं और उनकी यूनिफॉर्म भी फाड़ दी गई। घटना की जांच चौकी फागू के हेड कांस्टेबल विजय कर रहे हैं।
दोनों मामलों में Police कार्रवाई जारी है। वहीं, एचआरटीसी कर्मचारियों ने कहा कि ऐसी घटनाओं से मनोबल प्रभावित होता है और यात्रियों तथा स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है।
—————
(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

