बारातियों के साथ मारपीट और लूटपाट, मामला दर्ज

मौके पर मौजूद बाराती

भागलपुर, 24 नवंबर (Crimes Of India) । जिले के ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र सीमानपुर मोड़ के समीप बदमाशों द्वारा बारातियों के साथ मारपीट और लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बीते देर रात की है।

बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने डीजे पर डांस कर रही नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी की, जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने गांव के लोगों के साथ मिलकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। जब दूल्हा एक हनुमान मंदिर में प्रणाम करने पहुंचा, बारात में शामिल कुछ गाड़ियां आगे बढ़ गई थीं। डीजे गाड़ी के पीछे महिलाएं डांस कर रही थीं। तभी गांव के युवक मोहम्मद हल्लो अंसारी के पुत्र मोहम्मद मोजशम (20) ने महिलाओं के साथ छेड़खानी शुरू कर दी।

महिलाओं के कपड़ा खींचे जाने से वह फट गया। इसके बाद बाराती पक्ष के लोगों ने विरोध करना शुरू किया। इसके बाद आरोपी युवक ने नाबालिग लड़की को उठाकर पटक दिया। विरोध करने पर आरोपी युवक ने मोहम्मद हकीकत अंसारी, मोहम्मद मेराज अंसारी, मोहम्मद आंसर अंसारी, मोहम्मद रहबर अंसारी, मोहम्मद हल्लो अंसारी, उसकी पत्नी, मोहम्मद बल्लो अंसारी की पत्नी, मोहम्मद मन्नान अंसारी, उसकी पत्नी तथा अन्य 50 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए दूल्हा और बारातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

Police को दिए आवेदन में दूल्हे के पिता राजहंस ठाकुर ने बताया कि सभी लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। मैं किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। बारात में शामिल लोग भी इधर-उधर भागने लगे। मौके से जब सभी लोग निकल गए, तो आरोपियों ने वहां गाड़ी में रखे जेवरात भी लूट लिए और फरार हो गए। हम लोगों ने किसी तरह घटना की जानकारी Police को दी।

सूचना के बाद Police मौके पर पहुंची, लेकिन Police को देखते ही आरोपी पक्ष के लोग फरार हो गए। इसके बाद Police ने पीड़िता से पूछताछ की। फिलहाल पीड़ित पक्ष द्वारा दिए गए लिखित आवेदन में न्याय की मांग की गई है। Police ने मामला दर्ज कर लिया है। Police मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

—————

(Crimes Of India) / बिजय शंकर

Related posts:

CRIMEsofindia.com/case-registered-against-the-entire-family-in-case-of-murder-and-throwing-dead-body/"class="relpost-block-single" >

Murder कर शव फेंकने के मामले में पूरे परिवार के खिलाफ Trial दर्ज

पति ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की कर दी Murder

जिम विवाद : महिला के भाई की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ Trial दर्ज

Leave a Comment

Read Next