शराब के नशे में घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़, केस दर्ज

Fir

शिमला, 17 अक्टूबर (Crimes Of India News) । शराब के नशे में एक व्यक्ति पर घर में प्रवेश करके मारपीट, जान से मारने की धमकियां व गाली गलौज तथा घर के शीशे तोडऩे पर मामला दर्ज किया गया है।

जिला शिमला के Police थाना सुन्नी में दर्ज रिपोर्ट में हेम सिंह वर्मा पुत्र स्व. हरिदास निवासी गांव मंडयालू डाकघर बसंतपुर तहसील सुन्नी ने बताया कि इसी गांव के हरिचंद उर्फ पप्पू पुत्र स्व. प्रेम सिंह ने इसके घर में शराब के नशे में घुसकर इसके व इसकी धर्मपत्नी शकुंतला देवी के साथ मारपीट की है और गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकियां दी है और शराब के नशे में इसके घर की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए है।

Police ने बी.एन.एस. की धारा 115(2), 332(सी), 324(4), 352, 351(3) के तहत मामला दर्ज कर दंपत्ति का मैडीकल करवाया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/now-the-head-of-truck-union-got-a-threatening-call/"class="relpost-block-single" >

अब ट्रक यूनियन के प्रधान को आया धमकी भरा कॉल

नेपाल ले जा रहे आठ बोरी खाद जब्त, दो बाइक सहित दो तस्कर Arrested

नाबालिग से Rape व अपहरण के मामले में बाल अपचारी हिरासत में

Leave a Comment

Read Next