जींद : मंदिर में साध्वी से अश्लील हरकत, मामला दर्ज

शहर थाना सफीदों।

जींद, 18 अक्टूबर (Crimes Of India News) । सफीदों क्षेत्र स्थित मंदिर में घुसकर एक साध्वी से obscene हरकत करने तथा विरोध करने पर धमकी देने शहर थाना सफीदों Police ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। Police मामले की जांच कर रही है।

शनिवार को जानकारी देते हुए शहर थाना सफीदों क्षेत्र के मंदिर की एक साध्वी ने Police को दी शिकायत में बताया कि वह मंदिर मे पूजा अर्चना करती है। हर दिन की तरह ही शुक्रवार को वह मंदिर में थी। शाम को गांव फफड़ाना करनाल निवासी किरणपाल मंदिर में घुस आया। किरणपाल जब मंदिर में आया तो उसने शराब पी हुई थी। मंदिर में आते ही आरोपित ने उसके साथ obscene हरकत शुरू कर दी। जब उसने विरोध किया तो आरोपित गाली गलौज पर उतर आया। बचाव में शोर मचाए जाने पर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते तब तक आरोपित धमकी देते हुए फरार हो चुका था। बाद में मामले की शिकायत शहर थाना सफीदों Police को दी गई। Police ने साध्वी की शिकायत पर किरणपाल के खिलाफ obscene हरकत करने समेत विभिन्न Indian Judicial Code के तहत मामला दर्ज किया है। Police मामले की जांच कर रही है।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Leave a Comment

Read Next