
शिमला, 4 दिसंबर (Crimes Of India) । राजधानी शिमला में मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त एक युवती के साथ विवाह का झांसा देकर शारीरिक शोषण किए जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर युवती ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। यह युवती पहले से एनडीपीएस मामले में शामिल है और शारीरिक शोषण का शिकार हुई। शिकायत के आधार पर महिला थाना बीसीएस न्यू शिमला में बीएनएस की धारा 69 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी युवक शिमला के विकासनगर का रहने वाला है। युवती ने उसके साथ हुए Rape की जानकारी छोटा शिमला थाने Police को दी। इसके बाद थाना छोटा शिमला की तरफ से महिला थाना बीसीएस को फोन पर सूचित किया कि एनडीपीएस केस से जुड़ी एक लड़की ने शारीरिक शोषण की बात बताई है। इसके बाद महिला थाना Police तफ्तीश में जुट गई। पीड़िता ने Police में बयान दिया कि अथर्व नाम का एक युवक निवासी विकासनगर पिछले तीन महीनों से उससे विवाह का वादा कर शारीरिक संबंध बनाता रहा। युवती का आरोप है कि अथर्व अब शादी से इंकार कर रहा है और उसे धोखा दिया गया है।
युवती ने कहा कि युवक ने बार-बार विश्वास दिलाया कि वह उससे विवाह करेगा, इसलिए उसने उसके साथ संबंध बनाए, लेकिन अब वह मुकर गया है। इसके बाद युवती ने Police में शिकायत दर्ज करवाई।
Police के अनुसार मामले की जांच महिला थाना की एसएचओ द्वारा की जा रही है। Police के मुताबिक सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
—————
(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

