शादी का झांसा देकर रेप व दो बार गर्भपात कराने का आरोप, केस दर्ज

किशोरी से रेप के आरोपित रवि वाल्मीकि Arrested  गया जेल

मुरादाबाद, 03 नवम्बर (Crimes Of India) । मुरादाबाद महानगर के थाना कटघर क्षेत्र निवासी व सेल्स डिपार्टमेंट में युवती ने वरिष्ठ Police अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में थाना क्षेत्र निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि रेप के बाद भी वह उसका शोषण करता रहा और दो बार आरोपित ने जबरदस्ती गर्भपात करा दिया और बाद में शादी से इंकार कर दिया।

मामले में वरिष्ठ Police अधीक्षक सतपाल अंतिल ने थाना कटघर Police को कार्रवाई के आदेश दिए। कटघर सर्किल के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर सोमवार मामले में आरोपित हैप्पी पांडेय के खिलाफ केस दर्ज किया है।

कटघर थाना के पीतलबस्ती चौकी क्षेत्र निवासी पीड़िता के अनुसार वह दिल्ली रोड स्थित वाहन शोरूम में सेल्स डिपार्टमेन्ट में काम करती है। पीड़िता के अनुसार दो साल पहले पीतलनगरी पानी की टंकी के पास रहने वाला हैप्पी पांडेय उसके शोरूम पर बुलेट मोटर साइकिल खरीदने आया था।

उस दौरान बातचीत करके आरोपी हैप्पी पांडेय ने युवती का मोबाइल नंबर यह कहकर ले लिया कि वाहन की डिलीवरी और कागजात के संबंध में बातचीत के लिए सम्पर्क करना पड़ेगा। उसने सामान्य तरीके से ग्राहक की तहर उसे नंबर दे दिया। अगले दिन से उसने वाट्सएप पर चैट करना शुरू कर दिया। बाद में फोन पर मीठी-मीठी बातें कर प्रेमजाल में फंसा लिया। उसके तीन माह बाद आरोपित हैप्पी घुमाने के लिए बरेली ले गया। रास्ते में एक होटल में ले जाकर उसने खाने पीने की चीजें मंगाई। कोल्डड्रिंक पीने के बाद वह बेसुध हो गई। जिसके बाद आरोपित ने उसके साथ रेप किया। होश आया तो वह होटल के कमरे में बिस्तर पर पड़ी थी और कपड़े अस्त-व्यस्त थे।

पीड़िता के अनुसार उसने आरोपित से पूछा तो वह बोला अब तुम मेरी हो चुकी हो, जल्द ही परिवार से बात करके तुमसे शादी कर लूंगा। आरोप है कि इसके बाद कई बार आरोपित पीड़िता को बाहर ले गया और शादी का झांसा देकर उससे रेप किया। पीड़िता के अनुसार 4 दिसम्बर 2024 को पता चला कि वह गर्भवती है। यह बात उसे बताई तो उसने कुछ दिन और रुकने को कहा। बाद में बहाने से दवाई देकर गर्भपात करा दिया। पीड़िता के अनुसार उसने आरोपित के परिवार वालों से सम्पर्क किया तो वह लोग उल्टा पीड़िता को ही गलत ठहराने लगे। जिसके बाद परेशान होकर पीड़िता ने नौकरी भी छोड़ दी।

इस सम्बंध में सीओ कटघर वरुण कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित हैप्पी पांडेय के खिलाफ शादी का झांसा देकर शोषण करने, गर्भपात कराने, धमकी देने और मारपीट का केस दर्ज जांच की जा रही है।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Leave a Comment

Read Next