मंगेतर को इंस्टाग्राम पर धमकी भरे मैसेज व युवती के अश्लील फोटो व विडियो भेजने के आरोप में केस दर्ज

दंपती को इंस्टाग्राम पर भेजे आपत्तिजनक मैसेज व फोटो भेजने के आरोप में केस दर्ज

मुरादाबाद, 03 नवम्बर (Crimes Of India) । मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला क्षेत्र निवासी युवती ने थाना Police को दी तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा कि उसके मंगेतर को किसी व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर धमकी भरे मैसेज और उसके आपत्तिजनक फोटो व वीडियो भेजे। इसके साथ ही आरोपित ने युवती के बारे में भी obscene बातें कहीं। थाना Police ने सोमवार को इस मामले में आरोपित के खिलाफ आईटी एक्ट का केस दर्ज किया है।

थाना मझोला गागन वाली मैनाठेर निवासी व्यक्ति ने Police को तहरीर देकर बताया कि वह पंजाब के मोहाली में नौकरी करता है। परिवार के लोग भी उसके साथ पंजाब में ही रहते हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि जनवरी 2025 में उसने अपनी बेटी का रिश्ता भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव उदयवाला निवासी युवक से तय किया था। इसी माह निकाह होना तय हुआ था। शिकायतकर्ता के अनुसार बीते छह अगस्त 2025 को वह परिवार के साथ अपने पैतृक घर आए ताकि शादी की तारीख तय कर सकें। जानकारी होने पर बेटी का मंगेतर आ गया। बातचीत के बीच ही उसने कहा कि वह हमारे आने का इंतजार कर रहा था। यह भी बताया कि उसके पास इंस्टाग्राम पर किसी व्यक्ति ने मैसेज कर युवती के बारे में बुरा भला कहा है। इसके अलावा उसने धमकी दी। मैसेज करने वाले ने धमकी दी कि यदि मेरी उससे शादी नहीं हुई तो उसे जान से मार दूंगा। आरोपित ने मंगेतर को यह भी बताया कि वह एक बार पहले भी युवती का रिश्ता तुड़वा चुका है।

युवती के पिता ने आशंका जताई कि उनके साढ़ू का लड़का यह सब कर रहा है, क्योंकि वह उसकी लड़की से शादी करना चाहता है। पिता का कहना है आरोपित की इस हरकत से युवती और पूरा परिवार मानसिक तनाव में है।

मामले में थाना मझोला इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर सोमवार को आईटी एक्ट का केस दर्ज किया है। साइबर सेल की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Leave a Comment

Read Next