जींद में असलहा के बल पर शराब ठेके से नकदी व शराब लूटी

सदर थाना नरवाना

जींद, 15 अक्टूबर (Crimes Of India News) । गांव बेलरखां में तीन युवकों ने असलहा के बल पर मंगलवार रात को सेल्जमैन को काबू कर शराब ठेके से छह हजार रुपये की नगदी तथा दो शराब की बोतल लूट ली। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना नरवाना Police मौके पर पहुंची और आसपास क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नही लगा। Police ने सेल्जमैन की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, लूट समेत विभिन्न Indian Judicial Code के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव डाहौला निवासी प्रदीप ने Police को दी शिकायत में बताया कि वह गांव बेलरखां शराब ठेके पर सेल्जमैन के तौर पर कार्य करता है। मंगलवार शाम वह ठेके पर डयूटीरत था। उसी दौरान गांव बेलरखां निवासी बलिंद्र अपने दो साथियों के साथ शराब ठेके अंदर आया। एक युवक ने उसे असलहा के बल पर काबू कर लिया। आरोपितों ने गल्ले से छह हजार रुपये की नगदी निकाल ली। जिसके बाद आरोपित जाते समय ठेके से दो अंगे्रजी शराब की बोतल भी अपने साथ ले गए। सदर थाना नरवाना Police ने सेल्जमैन प्रदीप की शिकायत पर आरोपित बलिंद्र को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, लूट समेत विभिन्न Indian Judicial Code के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Leave a Comment

Read Next