बिजनौर में पुलिस मुठभेड़, गोली लगने से चेन लुटेरा घायल

मुठभेड़ में घायल बदमाश

बिजनौर, 17 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के बिजनौर जिले में आज सुबह Police से हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे घायल हाेने पर Arrested कर लिया गया। इस बदमाश पर डेढ़ दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं और चेन लूटने के आराेप में Police तलाश कर रही थी।

यह मुठभेड आज सोमवार तड़के बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई। ईदगाह रोड पर वाहनों की चेकिंग के समय बाइक सवार व्यक्ति ने रोकने पर Police टीम पर Firing कर दी। Police ने भी जवाबी Firing की, जिसमें व्यक्ति के पैर में गोली लगी और घायल होने पर उसे पकड़ लिया गया।

सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि Arrested बदमाश की पहचान मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र निवासी संजय उर्फ शिवा पुत्र मंगत सैनी के रूप में हुई है। इसने अपने साथी का नाम गाजियाबाद निवासी सुशील उर्फ मानव पुत्र हरि सिंह बताया। यह बदमाश एक नवंबर को बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई एक चेन लूट की घटना में शामिल था। Police ने आरोपित के कब्जे से लूटी गई एक सोने की चेन, एक तमंचा और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

(Crimes Of India) / नरेन्द्र

Leave a Comment

Read Next