शिमला में चार जगह चरस बरामद, पांच गिरफ्तार

NDPS ACT

शिमला, 06 नवंबर (Crimes Of India) । शिमला जिला Police ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत एक ही दिन में विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए चार अलग-अलग मामलों में चरस बरामद की है। सभी मामले NDPS ACT के तहत दर्ज किए गए हैं और पांच आरोपियों को Arrested किया गया है।

पहला मामला जिला शिमला के थाना सुन्नी क्षेत्र से सामने आया है। Police के अनुसार सुब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार की टीम ने बुधवार शाम सुन्नी क्षेत्र में गश्त के दौरान एक सफेद रंग की अल्टो कार (नंबर HP92-0241) को जांच के लिए रोका। कार में चालक प्रकाश चंद (44 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय मंसा राम, निवासी गांव कथण्डा, डाकघर जड़ोली, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू और उसके साथ सवार सतीश कुमार (35 वर्ष), पुत्र कुमत राम, निवासी गांव व डाकघर घाटू, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू (हि.प्र.) बैठे थे। तलाशी के दौरान Police ने दोनों के कब्जे से कुल 39.9 ग्राम चरस (कैनाबिस) बरामद की।

दूसरा मामला थाना रामपुर में दर्ज हुआ है। हेडकांस्टेबल नरेंद्र राज की टीम ने गश्त के दौरान चुहाबाग क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अमित कोछर निवासी मैन बाजार रामपुर, जिला शिमला के कब्जे से 57.780 ग्राम चरस बरामद की।

रामपुर थाने के तहत ही तीसरी कार्रवाई में हेडकांस्टेबल सुरेंद्र कुमार ने सेरी पुल के समीप गश्त के दौरान सुनील कुमार पुत्र नरसिंह, निवासी काशापाठ, तहसील रामपुर से 52.88 ग्राम चरस बरामद की।

चौथा मामला बुधवार देर शाम थाना चिड़गांव के अंतर्गत सामने आया, जहां Police ने मांदली के पास कार्रवाई की। यहां Police ने नर बहादुर पुत्र गगन, निवासी नेपाल, जो वर्तमान में उर्मिला नागू निवासी कथली, तहसील चिड़गांव के पास रहता है, के कब्जे से 81 ग्राम चरस बरामद की।

Police के एक अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि सभी मामलों में सम्बंधित थानों में NDPS ACT के तहत केस दर्ज कर आरोपियों को Arrested कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। Police ने कहा है कि नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Leave a Comment

Read Next