शेयर मार्केट के नाम पर ठगने वाला गुजरात से गिरफ्तार

शेयर मार्किट फ्रॉड

झुंझुनू, 14 नवंबर (Crimes Of India) । शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को मोटे मुनाफे का झांसा देकर ऑनलाइन लाखों रुपये ठगने वाले शातिर को झुंझुनू Police ने गुजरात से Arrested किया है। आरोपित के खिलाफ झुंझुनू के साइबर थाने में मामला दर्ज था। जिला Police अधीक्षक (एसपी) बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर पीड़ित सुबोध नागदा ने Police थाना साइबर अपराध झुंझुनू में शिकायत की थी। सुबोध ने बताया कि साइबर ठगों ने उसे शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का झांसा दिया और 14 लाख 75 हजार 200 रुपये की ठगी कर ली।

एसपी ने बताया कि मामला सामने आने के बाद साइबर Police उपाधीक्षक रामखिलाड़ी मीणा और थानाधिकारी Police थाना साइबर अपराध गोपाललाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने मामले की गहनता से जांच शुरू की। इस दौरान ठगी की वारदात में मीत रावल (23) नाम के युवक की भूमिका संदिग्ध पाई गई। Police ने आरोपित के बारे में पता लगाया तो वह गुजरात की जेल में था। उसे प्रोडक्शन वारंट पर Arrested किया गया।

एसपी ने बताया कि मीत रावल पुत्र प्रकाश रावल गुजरात के मेहसाना जिले के वडनगर का रहने वाला है। फिलहाल वह वडनगर में न्यू बस स्टैंड के पास रॉयल पैलेस के मकान नंबर 35 में रह रहा था। Arrested ी के बाद आरोपित से इस पूरे फ्रॉड रैकेट के संबंध में गहन पूछताछ जारी है। ठगी में कितने लोग शामिल हैं और कितनों को शिकार बनाया गया है। यह जानकारी ली जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / रमेश

Related posts:

CRIMEsofindia.com/sensation-in-the-village-due-to-the-murder-of-an-elderly-person-sleeping-in-the-house/"class="relpost-block-single" >

घर में सो रहे बुजुर्ग की Murder से गांव में सनसनी

ट्रांसफार्मरों के बेस तोड़कर तांबे की कुंडलियां व तेल चोरी, एफआईआर

नशा तस्कर की 25 लाख से अधिक की संपत्ति फ्रीज

Leave a Comment

Read Next