स्क्रैप के कारोबार में मुनाफे का लालच देकर 16.50 लाख की ठगी

jodhpur

गुजरात की कंपनी से सस्ते दाम में माल दिलवाने का झांसा दिया, फिर गायब हुआ आरोपित

जोधपुर, 6 नवंंबर (Crimes Of India) । शहर में स्क्रैप के कारोबार में मुनाफे का लालच दिखाकर एक व्यापारी से 16.50 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़त ने घटना को लेकर माता का थान Police थाने में रिपोर्ट दी है।

Police ने बताया कि मगरा पूंजला सुथारों का बास निवासी अजुनसिंह पुत्र मांगीलाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह अपनी फर्म अर्जुन सिंह एंड सन्स में स्क्रैप का कारोबार करता है। मई माह में कोलकाता व्यापारिक यात्रा के दौरान उसका परिचय राजेश जोशी के माध्यम से मनहर भाई गोसाई से हुआ। मनहर ने खुद को स्क्रैप व्यापारी बताते हुए कहा कि वह सस्ते दामों में एल्यूमीनियम का माल दिला सकता है।

आरोपित के कहने पर अर्जुन सिंह गुजरात के गांधीधाम पहुंचे। वहां मनहर ने एल्यूमीनियम कैन (यूबीसी) के बंडल दिखाए। माल पसंद न आने पर भी उसने मनहर पर भरोसा किया। जोधपुर से अपनी फर्म के खाते से 27 जून को आरटीजीएस के जरिए 15 लाख रुपये उसकी कंपनी जेडीएम इम्पोर्ट एक्सपोर्ट प्रा.लि. को ट्रांसफर कर दिए। आरोपित ने कहा कि माल दो-तीन दिन में भेज दिया जाएगा, लेकिन न तो माल आया और न ही पैसे लौटे। लगातार तकाजा करने पर आरोपित ने झूठा टैक्स इनवॉइस भेजकर बहाने बनाए कि पैसे इंडिया मेल्ट एंड एलॉय कंपनी से मिल जाएंगे। थोड़े समय बाद मनहर भाई ने कहा कि उसका पेमेंट फंसा हुआ है और उसने अर्जुन सिंह को फिर भरोसे में लेकर 1.50 लाख रुपये और ट्रांसफर करवाए।

आरोपित ने कहा कि 4-5 दिन में न केवल यह राशि बल्कि 12.49 लाख रुपये का इनवॉयस अमाउंट भी मिल जाएगा। लेकिन उसके बाद भी कोई भुगतान नहीं हुआ। कुल 16.50 लाख रुपये हड़पने के बाद आरोपित ने फोन उठाना बंद कर दिया। अर्जुन सिंह ने पहले थाना माता का थान, Police उपायुक्त (पूर्व) और Police आयुक्त, जोधपुर को शिकायत भेजी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। बाद में उन्होंने कोर्ट में परिवाद दायर किया। इसके आधार पर Police ने मामला दर्ज किया।

(Crimes Of India) / सतीश

Leave a Comment

Read Next