डिफेंस कैंटीन में माल सप्लाई के नाम पर व्यापारी से 7.50 लाख की ठगी

Cyber Fraud : फेरी लगाने वाले युवक को बैंककमी बताकर उड़ाए 1.39 लाख रुपये

मुरादाबाद, 2 दिसम्बर (Crimes Of India) । थाना मझोला क्षेत्र के बुद्धि विहार निवासी व्यापारी के बेटे ने मंगलवार को थाना मझोला में 7.50 लाख की Cyber Fraud में Trial दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उनके पिता के मोबाइल पर अज्ञात साइबर ठग ने डिफेंस कैंटीन में माल सप्लाई के नाम पर झांसे में लेकर ठगी की हैं।

थाना मझोला के बुद्धि विहार निवासी शुभम अग्रवाल ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि उसके पिता घरेलू उपयोग में आने वाले सामान के थोक विक्रेता हैं। दो माह पहले उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले आरोपित ने बताया कि वह डिफेंस कैंटीन से जुड़ा है। आरोपित ने उन्हें झांसा दिया है कि उनका सामान कैंटीन में सप्लाई करवा देगा। इसके बाद आरोपित ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर अलग-अलग खातों में 7.50 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद आरोपित ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। आरोपित से जब कोई संपर्क नहीं हुआ तो उन्होंने साइबर सेल में ठगी की शिकायत की है।

Police अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने मंगलवार को बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थाना मझोला Police साइबर सेल की मदद से आरोपितों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं शीघ्र ही ठगों को Arrested किया जाएगा।

———–

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Leave a Comment

Read Next