ई प्लेटफार्म पर बिजनस और मार्केटिंग का झांसा देकर हजारों की ठगी

jodhpur

जोधपुर, 28 नवम्बर (Crimes Of India) । सरदारपुरा चिल्ड्रन पार्क के पास में कारोबार करने वाले एक व्यापारी से ई प्लेटफार्म पर बिजनस बढ़ाने और मार्केटिंग के नाम पर हजारों रूपये ऐंठ लिए गए। पीडि़त ने अब कोर्ट की शरण लेकर सरदारपुरा थाने में धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज कराया है। कुछ लोगों को नामजद कर जांच आरंभ की गई है। रिपोर्ट मनीष एंटरप्राइजेज के मालिक संदीप जैन पुत्र सज्जनराज जैन की तरफ से दी गई है।

रिपोर्ट में उत्तरप्रदेश के विभूति खंड लखनउ निवासी ई-कॉम सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चलाने वाले वसीम अहमद, यहीं की तानिया शर्मा, रूही, आकाश एवं ब्लीनकिट कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आदि को नामजद किया गया है।

पीडि़त ने बताया कि 10 दिसम्बर 2024 को उसको मोवाइल नम्बर पर अभियुक्त तानिया शर्मा द्वारा फोन किया गया एवं अभियुक्त वसीम अहमद की फर्म को बढ़ा चढाकर अपने कार्य के बारे मे बताया गया। यह भी बताया गया कि उनकी कम्पनी ई-कॉमर्स से रिलेटेड है और आपका प्रोडेक्ट फ्लिपकार्ट, मिंतरा, एमेजन एवं अन्य ई-प्लेटफार्म पर प्रोडेक्ट का रजिस्ट्रेशन करवायेंगे एवं मार्केटिंग का कार्य भी करेंगे एवं और भी बहुत सारे फायदे बताए गए। झांसे में आने पर संदीप जैन ने 16 दिसंबर 2024 को 7,080 रूपये उनके बता अनुसार खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद संबंधित दस्तावेज भी उन्हें भेजे गए। उसके कहा गया कि पैसे का 30 प्रतिशत कम्पनी अपने पास रखेगी एवं 70 प्रतिशत रिफण्ड कर दिया जायेगा। बाद में पीडि़त ने जनवरी 25 तक अलग अलग मद में रूपए भेजे थे, कुल 55,418 रूपये उनको दिए गए।

पीडि़त ने जब रजिस्‍ट्रेशन आदि के बारे में पूछना चाहा तो उन लोगों ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। उन्हें वाटसअप पर मैसेज भी भेजे गए। मगर कोई जवाब नहीं मिला। अंतिम बाद में एक आरोपित रूही से बात की तो उसे धमकियां मिली कि उसका एकाउंट खाली कर दिया जाएगा और वह कुछ नहीं कर पाएगा।

(Crimes Of India) / सतीश

Leave a Comment

Read Next