
जोधपुर, 07 नवम्बर (Crimes Of India) । आऊ कस्बे के नागौर चौराहे पर शुक्रवार एक बेकाबू ट्रक ने सडक़ किनारे खड़े एक वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मुर्गियों से भरा ट्रक पलट गया, जिससे सैकड़ों मुर्गियां दबकर मर गईं। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
ट्रक नागौर की ओर से फलोदी जा रहा था। ट्रक में कुल तीन लोग सवार थे। वहीं, सडक़ किनारे खड़ा वाहन, जिसमें दो लोग सवार थे, उसके चालक चाय पीने के लिए रुके थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि सडक़ किनारे खड़ा वाहन एक दुकान से टकराकर रुका। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रक पलटने से उसमें भरी सैकड़ों मुर्गियां मौके पर ही दम तोड़ गईं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
(Crimes Of India) / सतीश

