
बलिया, 3 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के बलिया में फेफना थाने के आमडारी गांव में दस वर्षीय बालक को मौत के घाट उतारने वाला Murder रा Police मुठभेड़ में Arrested कर लिया गया। Police की इस कार्रवाई में बालक के Murder रे के बाएं पैर में गोली लगी है।
आमडारी निवासी रामजी वर्मा का दस वर्षीय पुत्र शिवम वर्मा रविवार शाम से गायब हो गया था। अगले दिन सुबह गायब बालक का शव एक संदिग्ध बोरी में गांव के बाहर मिला। बुधवार सुबह अपर Police अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया की घटना की जांच हेतु चार टीमों का गठन किया गया था। जिन्हे मंगलवार की रात में सफलता मिली। उन्होंने बताया कि आमडारी से पकड़ी जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को रुकने का इशारा किया गया तो उसने Police पर Firing कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर में गोली लगी और उसे Arrested कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि उसी ने शिवम की Murder की है। वह उसी गांव का रहने वाला प्रतीक वर्मा है। प्रतीक वर्मा शिवम के चाचा द्वारा तंज कसे जाने से नाराज था। जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया। उसने शिवम को गड़ही में डुबो कर मारा था। एएसपी ने बताया कि प्रतीक को इलाज के लिए जिला Hospital में भर्ती कराया गया है। उसके पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया है।
—————
(Crimes Of India) / नीतू तिवारी

