चिट्टा व हजारों की नकदी बरामद, 25 वर्षीय युवक गिरफ्तार

NDPS ACT

शिमला, 15 नवंबर (Crimes Of India) । शिमला Police ने लोअर पंथाघाटी क्षेत्र में एक चिट्टा तस्कर को Arrested किया है। Police थाना छोटा शिमला की टीम शुक्रवार की रात लोअर पंथाघाटी में रूटीन गश्त पर थी, तब उन्हें एक युवक की गतिविधियों पर शक हुआ। तलाशी लेने पर युवक के पास से 14.23 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुई। इसके अलावा Police ने 500 रुपये के 31 नोट, 200 रुपये के 7 नोट और 100 रुपये के 10 नोट भी कब्जे में लिए, जिनकी कुल राशि 17,900 रुपये बनती है।

Police के एक अधिकारी ने बताया कि पकड़ा गया युवक 25 वर्षीय प्रत्युष कंवर निवासी कंवर बिल्डिंग, लोअर पंथाघाटी, शिमला है। युवक को मौके पर ही Arrested कर लिया गया। उसके खिलाफ NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Police यह भी पता लगा रही है कि युवक नशा कहां से लाता था और किसे सप्लाई करता था। Police का कहना है कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Leave a Comment

Read Next