रामपुर और शिमला में चिट्टा व चरस बरामद, तीन गिरफ्तार

NDPS ACT

शिमला, 20 नवंबर (Crimes Of India) । जिला शिमला के रामपुर और शिमला शहर में Police ने नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में चिट्टा और चरस बरामद की है। दोनों मामलों में Police ने मौके पर मौजूद कर्मियों की सूझबूझ से कार्रवाई करते हुए नशे का सामान जब्त किया और तीन आरोपियों के खिलाफ NDPS ACT के तहत केस दर्ज कर उन्हें Arrested किया है।

पहला मामला रामपुर उपमंडल के कुरीधार क्षेत्र का है। बुधवार देर शाम एचएचओ रामपुर आशीष कौशल की अगुवाई में Police टीम गश्त पर थी। इसी दौरान Police ने कुरीधार में दो युवकों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 14.30 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान गुलशन कुमार (27) पुत्र चमन लाल और पियूष (19) पुत्र प्रकाश चंद, दोनों निवासी गांव निरसू, डाकघर दत्तनगर, तहसील रामपुर के रूप में हुई है। दोनों को मौके पर ही Arrested कर लिया गया।

दूसरा मामला शहर के न्यू शिमला थाना क्षेत्र का है। Police की टीम कैची मोड़, मधुबन, लोअर खलीनी में गश्त पर थी। इसी दौरान Police टीम ने एक व्यक्ति की तलाशी ली, जिसके पास से 43.35 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान मनोहर लाल, पुत्र कृष्ण लाल, निवासी ददला मोड़, डाकघर नवगांव, तहसील अर्की, जिला सोलन के रूप में हुई है। Police द्वारा उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

दोनों मामलों में Police ने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बरामदगी को कब्जे में लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/a-reward-of-twenty-five-thousand-rupees-was-arrested-and-sent-to-jail/"class="relpost-block-single" >

पच्चीस हजार रुपये का इनामिया Arrested , भेजा गया जेल

वाराणसी: एसओजी —टू ने राजादरवाजा में छापेमारी कर 170 किग्रा अवैध पटाखा बरामद किया,हड़कम्प

नाजायज गांजा के साथ एक आराेपित Arrested

Leave a Comment

Read Next