मशोबरा में चिट्टा बरामद, दो युवक गिरफ्तार

NDPS ACT

शिमला, 22 नवंबर (Crimes Of India) । Police थाना ढली के तहत स्पेशल सेल ने गश्त और खुफिया जानकारी के आधार पर मशोबरा में 7.730 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार देर शाम उस समय हुई जब टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान पालविंदर सिंह उर्फ पाली (34) निवासी मशोबरा और धीरज ठाकुर उर्फ अंशि (24) निवासी सुन्नी को शक के आधार पर जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से चिट्टा मिला। दोनों आरोपी फिलहाल मशोबरा में किराए पर रह रहे थे।

Police ने दोनों को मौके पर ही Arrested कर लिया है और NDPS ACT की धारा 21 व 29 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Leave a Comment

Read Next