कुमारसैन में वाहन से चिट्टा बरामद, दो युवक गिरफ्तार

NDPS ACT

शिमला, 10 नवंबर (Crimes Of India) । जिला शिमला के कुमारसेन थाना क्षेत्र में Police की डिटेक्शन टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों से 4.58 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। यह सफलता टीम को सोमवार को जुण्डला मोड़ के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 (एनएच-05) पर गश्त के दौरान मिली।

Police के अनुसार डिटेक्शन टीम ने एक वाहन (नंबर HP92-4016) को जाँच के लिए रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें सवार दो व्यक्तियों के पास से कुल 4.58 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पकड़े गए युवकों की पहचान ऋषि कपूर पुत्र शशि कपूर निवासी ग्राम कोयल, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू (उम्र 34 वर्ष) और अंकित ठाकुर पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम नीरथ, तहसील रामपुर बुशहर, जिला शिमला (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई है।

Police ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को Arrested कर लिया और वाहन को कब्जे में ले लिया। इस संबंध में थाना कुमारसैन में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Police के अनुसार प्रारंभिक जांच में दोनों आरोपी नशे के सेवन और इसकी अवैध तस्करी से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशा कहां से लाया गया था और कहां सप्लाई किया जाना था।

एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा है कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/police-engaged-in-the-murder-of-a-person-in-kunjemura/"class="relpost-block-single" >

कुंजेमुरा में एक व्यक्ति की Murder , जांच में जुटी Police

औरैया : Police मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल

करोड़ों रुपए के जीएसटी घोटाला करने वाले दो Arrested

Leave a Comment

Read Next