चिट्टा सप्लायर ने पुलिस थाना प्रभारी को किया कुचलने का प्रयास

Police  अधीक्षक हमीरपुर

हमीरपुर, 13 नवंबर (Crimes Of India) । Police थाना सदर हमीरपुर के तहत चिट्टा तस्करी की सूचना मिलने पर दुगनेहड़ी नाल्टी सड़क पर नाका लगाकर रोकने के लिए लगाए गए नाके के दौरान चिट्टा तस्कर ने थाना प्रभारी को गाड़ी चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया है। आरोपी ने जब गाड़ी को नहीं रोका तो थाना प्रभारी कुलवंत राणा ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी की गाड़ी पर गोली चला दी जिससे उसका टायर पेंचर हो गया। Police ने आरोपी की पहचान कर ली है तथा गाड़ी के मालिक की पहचान भी कर ली है। हिमाचल में पंजीकृत गाड़ी के मालिक पर पहले ही NDPS ACT के तहत मामला दर्ज है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि Police को रात को सूचना मिली थी कि चिट्टा तस्कर चिट्टा लेकर आ रहा है तथा इसे हमीरपुर क्षेत्र में बेचने की उम्मीद है। Police ने सूचना के आधार पर दुगनेड़ी के पास सुबह करीब साढे छह बजे नाका लगाया हुआ था तथा करीब आठ बजे गाड़ी आई तो गाड़ी को रोकने प्रयास किया लेकिन गाड़ी रोकने के स्थान पर आरोपी ने Police थाना प्रभारी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की है।

—————

(Crimes Of India) / विशाल राणा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/the-accused-who-did-indecent-acts-with-a-woman/"class="relpost-block-single" >

महिला से अशोभनीय हरकत करने वाला आरोपि‍त Arrested , आरोपि‍त पहुंचा जेल

नाबालिग का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और ब्लैकमेल कर किया Rape

लोजपा नेता अयूब–रईस खान के ठिकानों से एके 47, कार्बाइन के साथ तीन Criminal Arrested

Leave a Comment

Read Next