सीआईए ने सफीदों मे मारा छापा, भारी मात्रा में बम पटाखे बरामद

Police  गिरफ्त में संजय।

जींद, 5 अक्टूबर (Crimes Of India News) । सीआईए वन ने सफीदों के रेलवे रोड रविवार को एक बुक डिपो पर छापेमारी कर 578 किलो 880 ग्राम बम, पटाखे तथा बारूद बरामद हुआ। विस्फोटक सामग्री को त्यौहारों के सीजन में बिक्री के लिए बुक डिपो में छुपा कर रखा गया था। शहर थाना सफीदों Police ने बुक डिपो संचालक के खिलाफ एक्सपलोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर Arrested कर लिया है। आरोपित से Police पूछताछ कर रही है।

सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी सफीदों के रेलवे रोड स्थित बुक डिपो में बम, पटाखों का चोरी छुपे भंडारण किया। ताकि त्यौहारो के सीजन मे मुनाफे पर बेचा जा सके। रिहायशी इलाके में आबादी के बीच विस्फोटक सामग्री का भंडारण करना लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ है। सूचना के आधार सीआईए स्टाफ ने रेलवे रोड सफीदों स्थित बुक डिपो पर छापेमारी की। उस दौरान बुक डिपो पर संचालक संजय मौजूद मिला। Police कर्मियों ने बुक डिपो में तलाशी अभियान चलाया तो अंदर काफी मात्रा मे कार्टून रखे दिखाई दिए।

जब कार्टून खोल कर जांच की गई तो उनमें बम पटाखे भरे हुए थे। इसके इलावा कार्टूनों में बारूद भी रखा गया था। बुक डिपो से बरामद विस्फोटक सामग्री का वजन 578 किलो 880 किलोग्राम पाया गया। सीआईए टीम ने बरामद सामग्री को कब्जे में ले लिया। शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि Police ने शिकायत के आधार पर बुक डिपो संचालक संजय के खिलाफ एक्सपलोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर Arrested कर लिया। Police आरोपित से पूछताछ कर रही है। सुर्पीम कोर्ट ने एनसीआर क्षेत्र में बब, पटाखों को बजाने तथा भंडारण पूर्णतय रोक लगाई हुई है।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Leave a Comment

Read Next