रंगे हाथ घूस लेते पकड़े गए सोसायटी एवं चिट्स प्रयागराज सहायक रजिस्टार कार्यालय के लिपिक व संविदाकर्मी

घूस लेते हुए पकड़े गए लिपिक व संविदाकर्मी का छाया चित्र
घूस लेते हुए पकड़े गए लिपिक व संविदाकर्मी का छाया चित्र

प्रयागराज, 06 नवम्बर (Crimes Of India) । एन्टी करप्शन प्रयागराज की टीम ने गुरुवार को सोसायटी एवं चिट्स प्रयागराज के सम्प्रति लेखाकार सहायक रजिस्ट्रार और संविदा के तौर पर काम करने वाले कम्प्यूटर आपरेटर को 75 हजार रूपए रंगे हाथ घूस लेते हुए पकड़ा। पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ शिवकुटी थाने में Trial दर्ज कराने के बाद विधिक कार्रवाई कर रही है। यह जानकारी ट्रैप टीम प्रभारी अलाउद्दीन अंसारी ने दी।

उन्होंने बताया कि Arrested आरोपितों में दारागंज थाना क्षेत्र के बक्शी खुर्द निराला मार्ग निवासी राम विराग पुत्र स्वर्गीय गिरिजा कांत त्रिपाठी और संविदा पर कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर सराय इनायत थाना क्षेत्र के कुंआडीह गांव निवासी विजय राज सिंह पुत्र बनवारी लाल हैं।

ट्रैप प्रभारी ने बताया कि फतेहपुर जिले के बिन्दकी स्थित श्री ओमर वैश्य विद्यालय कमेटी से जुड़े ज्ञान भारती मूलादेवी एम.एस.जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक रतिपाल सिंह की लिखित शिकायत पर रिश्वत मामले का खुलासा करते हुए गुरुवार को पूर्व योजना के मुताबिक शिकायत कर्ता को 75 हजार रूपए नगद देने के लिए शिवकुटी थाना क्षेत्र के तेलियरगंज मेहदौरी में स्थित सम्प्रति लेखाकार सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स के कार्यालय में ट्रैप टीम में नियुक्त निरीक्षक रविन्द्र सिंह, राकेश बहादुर सिंह, अंजली यादव अपनी टीम के साथ गुरुवार को पहुंचे। और शिकायत कर्ता के माध्यम से 75 हजार रूपए देते हुए उक्त दोनों लोगों को Arrested किया। इसके बाद इस सम्बंध में शिवकुटी थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत Trial दर्ज कराया और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Leave a Comment

Read Next