बरेली की तरह कानपुर में हिंसा भड़काने के लिए वायरल किया गया भड़काऊ ऑडियो, आराेपित गिरफ्तार

कानपुर, 28 सितंबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के जनपद कानपुर की रेलबाजार थाना Police ने बरेली की तर्ज पर कानपुर में भी हिंसा भड़काने के उदृेश्य से भड़काऊ ऑडियो वायरल करने वाले को Arrested किया है। Police ने मुख्य आरोपित को Arrested करते हुए 25 अज्ञात के खिलाफ Trial दर्ज किया है।

Police उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने रविवार को बताया कि रेलबाजार थाना क्षेत्र के सुजातगंज इलाके में रहने वाले जुबैर अहमद खान उर्फ जुबैर गाजी ने बरेली की तर्ज पर माहौल को बिगाड़ने के उद्देश्य से एक ऑडियो वायरल किया था। सार्वजनिक हुए ऑडियो में वह अधिक से अधिक संख्या में लोगों को एकत्रित करने का आवाहन कर रहा है। Police के आला अधिकारियों ने इस मामले का संज्ञान में ले लिया। एलआईयू की सतर्कता के चलते Police आरोपित की बताई हुई जगह पर पहुंची और उसे धर दबोचा। अज्ञात में 25 लोगों के खिलाफ दर्ज मामले Police कार्रवाई कर रही है।

उल्लेखनीय है ​कि सुजातगंज चौकी प्रभारी ने अपनी तहरीर में बताया था कि बीते शुक्रवार दोपहर सुजातगंज इलाके में जुमे की नमाज अदा हो रही थी। उनकी ड्यूटी अजमेरी मस्जिद पर थी। नमाज समाप्त होने के बाद नमाजी बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान मदार होटल तिराहे पर चंदारी सुजातगंज निवासी जुबैर अहमद खान उर्फ जुबैर गाजी ने एक भड़काऊ ऑडियो चलाकर लोगों को उकसाना शुरू कर दिया। ऑडियो सुनते ही धीरे-धीरे सैकड़ों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई। स्थिति बिगड़ने की आशंका पर Police सतर्क हो गई और लोगों को अनाउंसमेंट के जरिए शांत कराते हुए अपने घरों को भेजने लगी। इसके बाद चौकी प्रभारी ने जुबैर और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ दंगा भड़काने, लोगों को उकसाने और गैरकानूनी सभा आयोजित करने की धाराओं में Trial दर्ज कराया था।

Police उपायुक्त पूर्वीने बताया कि इस मामले में संलिप्त 25 अज्ञातों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। त्योहारों के मद्देनजर शहर के संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गयी है। शहर का माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

——————

(Crimes Of India) / रोहित कश्यप

Leave a Comment

Read Next