
सूरजपुर, 9 नवंबर (Crimes Of India) । कांग्रेस से निष्कासित पूर्व M.L.A. बृहस्पति सिंह के हालिया विवादित बयानों को लेकर सूरजपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने कड़ा रुख अपनाया है। पार्टी पदाधिकारियों ने शनिवार देर शाम को सूरजपुर कोतवाली पहुंचकर उनके खिलाफ मानहानि का अपराध दर्ज करने आवेदन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सिंह के बयानों से न सिर्फ संगठन की छवि धूमिल हो रही है, बल्कि वरिष्ठ नेताओं की प्रतिष्ठा पर भी आघात पहुंच रहा है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवती राजवाड़े, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अश्वनी सिंह, युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाने पहुंचे। उन्होंने एकजुट होकर बृहस्पति सिंह के बयानों के विरोध में नारेबाजी की और Police से उनके खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई की मांग की।
थाने में आवेदन सौंपने के बाद जिलाध्यक्ष भगवती राजवाड़े ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बृहस्पति सिंह लंबे समय से पार्टी और उसके शीर्ष नेतृत्व पर अनर्गल आरोप लगाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “सिंह अब कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं। पार्टी से निष्कासन के बावजूद वे बार-बार मीडिया में भ्रामक और उत्तेजक बयान देकर संगठन को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं।”
राजवाड़े ने आरोप लगाया कि बृहस्पति सिंह जानबूझकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की छवि धूमिल करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सब एक सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है ताकि जनता के बीच भ्रम फैलाया जा सके और कांग्रेस की एकजुटता पर असर पड़े।
ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी सिंह ने कहा कि बृहस्पति सिंह का आचरण पार्टी की मर्यादा के विरुद्ध है। उनके बयानों से कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस चाहती है कि Police जल्द से जल्द इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करे।
कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस किसी भी व्यक्ति को संगठन की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की अनुमति नहीं देगी।
जिला कांग्रेस कमेटी ने कोतवाली थाना प्रभारी को दिए आवेदन में बृहस्पति सिंह पर भारतीय दंड संहिता की मानहानि संबंधी धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की है। Police ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है।
(Crimes Of India) / विष्णु पांडेय

