
फिरोजाबाद, 8 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh की फिराेजाबाद जनपद के थाना मक्खनपुर Police टीम ने बुधवार को दो करोड़ के लूटकांड में फरार दूसरे मुख्य आरक्षी मनोज कुमार को भी Arrested कर लिया है। गिरफ़्तार सिपाही को लूट से पूर्व ही घटना की जानकारी थी और वारदात के बाद उसने 5 लाख रुपये लेकर लुटेरे को Police की कार्यवाही साझा करने का वायदा किया था।
थाना प्रभारी मक्खनपुर चमन शर्मा ने बुधवार काे बताया कि क्षेत्र में 30 सितंबर को जीके कैश कम्पनी के चालक से 2 करोड़ रुपये की नकदी
लूटकांड की विवेचना एवं साक्ष्य संकलन के क्रम में 2 Police कर्मियों के नाम प्रकाश में आए थे। यह भी तथ्य सामने आया कि दोनों Police कर्मियों को घटना की पूर्व से जानकारी थी। घटना के बाद दोनों Police कर्मी अपनी गाड़ी से नई दिल्ली गए थे, जहां से अपने हिस्से की रकम लेकर आए और आराेपिताें को केस दर्ज होने व Police टीम की हर कार्यवाही एवं उसकी अंदरूनी जानकारी उन्हें साझा करते रहे। इस मामले में कमिश्नरेट आगरा में तैनात मुख्य आरक्षी मनोज कुमार पुत्र राकेश सिंह निवासी गांव चंद्रपुरा थाना करहल जिला मैनपुरी हाल निवासी तुर्किया कस्बा व थाना मक्खनपुर, वर्तमान तैनाती Police लाइन कमिश्नरेट आगरा को बिल्टीगढ़ चौराहा अंडरपास के पास से Arrested किया है। जिसके कब्जे से लूट की रकम के 5 लाख रुपये बरामद हुए हैं। अभियुक्त मुख्य आरक्षी मनोज कुमार के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गौरतलब है कि इस मामले में Police ने 4 अक्टूबर की रात 6 बदमाशों नरेश, तुषार, दुष्यन्त, अक्षय, आशीष उर्फ आशू व मोनू उर्फ मिलाप को Arrested किया था। जिनसे 1 करोड़ 5 हजार 310 रूपये सहित असलाह आदि बरामद हुआ था। मुख्य आरोपी 5 सितंबर को Police हिरासत से फरार हुआ था। जिसकी देर रात मुठभेड़ में मौत हो गई थी। इस पर 50 हजार का इनाम घोषित था। अपर Police अधीक्षक अनुज चौधरी ने मंगलवार 7 अक्टूबर को इस मामले में दो सिपाही अंकुर प्रताप सिंह और मनोज कुमार की संलिप्तता बताई थी। मंगलवार को एक आरोपित सिपाही अंकुर प्रताप सिंह को 5 लाख की नकदी सहित Arrested कर जेल भेज दिया था। जबकि बुधवार काे दूसरे आरक्षी मनोज भी Arrested कर लिया गया।
—————-
(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

