कानपुर : यूपी डायल 112 में तैनात आरक्षी ने लगाई फांसी

मृतक कॉन्स्टेबल मान महेंद्र की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 02 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में जनपद कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत यूपी डायल 112 में तैनात आरक्षी ने मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्मMurder कर ली। Police ने शव को Post Mortem भेजकर मामले की जांच में जुट गई।

Police उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि मूलरूप से मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र स्थित गांव मढैरा के रहने वाले मान महेंद्र (30) 2018 बैच के सिपाही थे। 13 जून को रावतपुर थाने से यूपी डायल 112 में भेजे गए थे। इसके बाद वह थाना किदवई नगर की पीआरबी 1246 में तैनात थे।

वर्तमान में आरक्षी मान महेंद्र कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बारा सिरोही बंबा रोड पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय यादव के चार मंजिला मकान में पत्नी कविता और दो बेटों के साथ रहते थे। इसी मकान के दूसरे माले पर कल्याणपुर थाने के दारोगा इतेंद्र कुमार भी रहते थे।

दरोगा जितेंद्र कुमार अपना हेलमेट लेने के लिए आज महेंद्र के कमरे पर पहुंचे तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। आवाज दी, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो महेंद्र का शव पंखे से लटक रहा था। उन्होंने घटना के संबंध में आला अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए लेकिन कोई Suicide Note नहीं मिला।

Police उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक सिपाही के परिजनों को देते हुए शव को Post Mortem के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पूछताछ के दौरान यह भी मालूम पड़ा की 26 नवंबर को उनकी पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ मायके गई थी।

(Crimes Of India) / रोहित कश्यप

Related posts:

CRIMEsofindia.com/three-integria-arrested-including-indecent-remarks-on-devi-song/"class="relpost-block-single" >

देवी गीत पर अशोभनीय टिप्पणी मामला: मास्टरमाइंड सहित तीन इनामिया Arrested

महामंडलेश्वर को सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम करने का आरोप

मणिकर्ण में चरस के साथ नेपाली व्यक्ति Arrested

Leave a Comment

Read Next