मूर्ति विसर्जन पर विवाद, प्रतिमा खंडित,पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत, विसर्जन हुआ

खंडित मां दुर्गा जी की मूर्ति

जौनपुर ,03 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के जौनपुर में जाफराबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार रात मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दुर्गा प्रतिमा का हाथ खंडित होने का आरोप है। Police ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और विसर्जन संपन्न कराया।यह घटना रात करीब 12 बजे हुई, जब जाफराबाद की नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के सदस्य कस्बे से सटे शक्ति कुंड में मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे। आरोप है कि 15 से 20 लोगों के एक समूह ने समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान प्रतिमा का हाथ टूट गया, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।घटना के बाद समिति के सदस्यों ने विसर्जन करने से इनकार कर दिया और हमलावरों की Arrested ी की मांग पर अड़ गए। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रमेश कुमार Police बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया।बाद में, सीओ शुभम वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया, जिसके लगभग दो घंटे बाद मूर्ति का विसर्जन किया जा सका। सीओ शुभम वर्मा ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर Trial दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(Crimes Of India) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Leave a Comment

Read Next