
शिमला, 11 नवंबर (Crimes Of India) । रोहडू उपमण्डल में विद्युत विभाग के तहत कलगांव के पास ओधिधार में स्थापित 250 केवीए के ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोरों ने तांबे की कॉइल और ट्रांसफार्मर ऑयल चोरी कर लिया। यह ट्रांसफार्मर लिफ्ट वाटर सप्लाई स्कीम झाड़ग–नकराड़ी (प्रथम चरण) के लिए लगाया गया था। चोरी की यह वारदात 9 और 10 नवम्बर की दरमियानी रात को हुई है। चोरी की घटना का पता चलने पर विभाग में हड़कंप मच गया।
इस मामले में कलगांव विद्युत अनुभाग के फोरमैन Bihar ी लाल शर्मा ने Police थाना रोहड़ू में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर Police ने Indian Judicial Code की धारा 303(2) और संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत दर्ज किया है।
Police के अनुसार चोरी में तांबे की कॉइल और ट्रांसफार्मर ऑयल की कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गई है। चोरी की इस वारदात के चलते संबंधित लिफ्ट वाटर सप्लाई स्कीम की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे क्षेत्र के लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और तांबे की कॉइल व ऑयल चोरी करने वालों की तलाश में Police ने जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच रोहडू थाने के एएसआई ज्योति कुमार कर रहे हैं। Police का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें Arrested किया जाएगा।
—————
(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

