फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के जरिए बीमा कंपनी से 25 लाख हड़पने वाले दंपति गिरफ्तार

बीमा कंपनी से 25 लाख हड़पने वाले दंपति Arrested

लखनऊ, 5 नवंबर(Crimes Of India) । Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ के हजरतंगज थाना Police ने बुधवार को शातिर दंपति को Arrested किया है। इन लोगों ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र व आधार कार्ड के जरिए बीमा कंपनी से 25 लाख रुपये हड़प लिए।

Police उपायुक्त मध्य विक्रांत वीर ने बताया कि हजरतगंज Police ने शातिर Criminal जानकीपुरम निवासी रवि शंकर उसकी पत्नी केश कुमारी को Arrested किया है। केश कुमारी ने 21 अप्रैल 2023 को बीमा कंपनी में दावा पेश किया उनके पति का निधन 9 अप्रैल 2023 को हो गया और उन्हें मृत्यु लाभ का भुगतान मिलना चाहिए।

महिला की ओर से प्रस्तुत मृत्यु प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों के आधार पर कंपनी ने दावा स्वीकारते हुए एनईएफटी के जरिए 25 लाख रुपये केश कुमारी के खाते में भेज दिए। बाद में कंपनी के एक आंतरिक जांच में पाया गया कि बीमाधारक रविशंकर जीवित है और उनकी मृत्यु फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर दर्शाई गई थी। मृत्यु का दावा एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया है। कंपनी के अधिकारी संदीप मधुकर की तहरीर पर 9 अक्टूबर 2025 को Trial दर्ज हुआ।

Police ने मंगलवार देर रात को पति पत्नी को Arrested कर लिया। पूछताछ में इन लोगों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। Police ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें काेर्ट में भेजा, जहां से दंपति काे जेल भेज दिया गया।

(Crimes Of India) / दीपक

Leave a Comment

Read Next