
कानपुर, 6 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के कानपुर जिले में महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक दंपति ने पारिवारिक विवाद में फांसी लगाकर आत्मMurder कर ली। Police और फिर फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये। Police ने दोनों शवों का Post Mortem भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
ग्राम बमुरिया में रहने वाले बाबू राम गौतम (38) ने दो शादियां की थी। उसने पहली शादी साल 2009 में ननकी नाम की महिला के साथ किया था। उससे दो बच्चे भी हैं। लेकिन शादी के करीब नौ साल बाद ननकी बच्चों को छोड़कर चली गयी थी। इसके बाद बाबू राम ने साल 2018 में महराजपुर के सरसौल में रहने वाली शांति (40) से दूसरी शादी कर ली। दोनों के तीन बच्चे (अंकुश, अर्पित और नित्या) हुए।
परिजनों ने आरोप है कि शांति किसी और लड़के से बात करती थी। एक दिन पति बाबू राम ने उसे फोन पर बात करते हुए सुन लिया था। फिर दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद होने लगा। बच्चों ने बताया कि रविवार की रात भी किसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ। इसके बाद सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए। जब सोमवार सुबह सभी लोग सोकर जागे तो पाया कि शांति का शव जमीन पर और बाबू राम का शव छत पर लगी बल्ली से दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से लटक रहा है।
सहायक Police आयुक्त चकेरी अभिषेक कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची Police ने फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल का जायजा लेते हुए मृतका का मोबाइल भी कब्जे में ले लिया है। दोनों शवों को Post Mortem के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह के चलते आत्मMurder की बात सामने आ रही है। Post Mortem रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
(Crimes Of India) / रोहित कश्यप

