
फतेहपुर, 11 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के फतेहपुर जिले में शनिवार को बकेवर थानाPolice ने शनिवार काे Murder में वांछित पति और पत्नी को Arrested किया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर Police ने Murder में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किया है।
बता दें कि गत 09 अक्टूबर को बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौली में शराब के नशे में विवाद के दौरान भाला मार कर हरिश्चन्द्र व उसकी पत्नी दयावती ने फूलचंद की Murder कर फरार हो गए थे। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची Police ने घायल फूलचंद को Hospital ले गई जहाँ डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
थानाध्यक्ष सुमित देव पाण्डेय ने बताया कि फूलचंद की Murder के मामले में वांछित हरिश्चन्द्र और उसकी पत्नी दयावती को दिलावलपुर नहर पुलिया के पास से Arrested किया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर पास की झाड़ियों से Murder में प्रयुक्त भाला भी बरामद कर लिया गया है। अभियुक्त हरिश्चन्द्र पर बकेवर थाना में पांच मुकदमें व दयावती पर एक Trial दर्ज है। ————–
(Crimes Of India) / देवेन्द्र कुमार

